भारत के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट टाइटल जीत लिया है. यह इस सीजन में किसी भारतीय का पहला एटीपी चैलेंजर टाइटल है. जबकि 22 साल के नागल के करियर का यह दूसरा चैलेंजर खिताब है. उन्होंने पहली बार 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर इवेंट पर कब्जा जमाया था.
वर्ल्ड नंबर- 161 सुमित नागल ने अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-166 फेकुंडो बैगनिस को 6-4, 6-2 से हराया. सेमीफाइनल में उन्होंने ब्राजील के वर्ल्ड नंबर-108 थियागो मोंटेइरो को 6-0, 6-1 से हराया था. इस खिताब के साथ ही सुमित नागल रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाने की ओर बढ़ गए हैं. उन्हें 80 रैंकिंग प्वाइंट का फायदा हो सकता है.
नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले एशियाई हैं. पाब्लो क्यूवास, काइल एडमंड और पाब्लो अंडुजर ही गैर-अर्जेंटिनाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को जीता है. नागल को प्रतियोगिता में 7वीं सीड मिली थी, जबकि अर्जेंटीना के फेकुंडो बैगनिस को 8वीं वरीयता दी गई थी. नागल दक्षिण अमेरिकी धरती पर क्ले टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय भी बने.