बिहार में आई बरसाती बाढ़ से क्या आम और क्या खास सब डूब गए. राजधानी पटना के कई इलाकों में मकानों की पहली मंजिल आधे से ज्यादा डूब चुकी है. सड़कों पर नाव चल रही है. बिहार के 14 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है.
बिहार में अलग-अलग हादसों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल है. जबकि पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना में ट्रैक पर पानी जमा है. रविवार को भी 13 ट्रेनें रद्द हुईं. आज भी खतरा बना हुआ है. हैरानी की बात है कि पटना का ये हाल सिर्फ दो दिनों की बारिश में हुआ. जहां गाड़ियां फर्राटा भरती थीं. वहां या तो नाव तैर रही हैं या पानी में आधे डूबे लोग चल रहे हैं.