PM मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रूसी टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव की सरलता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ‘यदि आपने डेनिल मेदवेदेव का भाषण नहीं सुना है, तो मैं आप सभी से विशेष रूप से युवाओं से कहूंगा कि उनका भाषण जरूर सुनें. इसमें हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के सीखने के लिए बहुत कुछ है.’ मोदी ने कहा, ‘इस बार यूएस ओपन में विजेता के जितने चर्चे थे, उतने ही चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे. मेदवेदेव (23) की सरलता और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी. मैं बहुत प्रभावित हुआ.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार यूएस ओपन टूर्नामेंट में जीत के जितने चर्चे नहीं थे उससे कहीं ज्यादा रनर अप रहे डेनियल मेदवेदेव के भाषण के थे. यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. महज 23 साल के मेदवेदेव की सादगी और परिपक्वता ने दुनिया में हर व्यक्ति को प्रभावित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेदवेदेव का हौसला काबिल-ए-तारीफ है. जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है. मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता.
मोदी ने कहा कि मेदवेदेव की सादगी और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी. मोदी ने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी के भाषण से खूब प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, ‘मेदवेदेव अभी थोड़ी देर पहले ही फाइनल मुकाबला हारे थे. कोई और होता तो वह उदास होता लेकिन मेदवेदेव ने अपनी बातों से सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी.’