महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने 500 और 1000 रुपये के तकरीबन 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के अनुसार इन पुराने और बंद कर दिए गए नोटों को पुणे से औरंगाबाद लाया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक इस अवैध कारोबार में शामिल युवकों का कहना है कि उन्हें इस काम के लिए 20 लाख रुपये मिलने वाले थे.
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए नोटबंदी का ऐलान कर दिया जिस कारण 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम कसने के लिए हमने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया है. ये नोट मध्यरात्री से (8 नवंबर, 2016) लीगल टेंडर नहीं रहेंगे.’
अचानक 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किए जाने के कारण लोगों को खासी दिक्कत हुई थी और इन बंद किए नोटों की जगह बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी.