जनजीवन अस्तव्यस्त, स्कूलों व कार्यालयों में उपस्थिति रही कम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। अभी 27 सितम्बर तक मानसून की सक्रियता के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने सूबे के 16 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, आगरा, मथुरा और अयोध्या समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। कुछ जिलों में तो बुधवार को ही बूदाबांदी शुरू हो गई थी। बारिश के चलते तमाम छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा सके। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी तेज बारिश के चलते कर्मचारियों की उपस्थिति काफी प्रभावित रही। तेज बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न शहरों में पानी जमाव और फिसलन की खबरें दिनभर आती रहीं। बाराबंकी में लगातार पानी बरसने से एक दीवार गिर गई, जिसमें दबकर एक महिला के मौत होने की खबर है।
मौसम विभाग ने बुधवार को चेतावनी जारी की थी कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों जिसमें राजधानी लखनऊ के साथ कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती अंबेडकरनगर तथा पास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित जिलों में इंतजाम करना शुरू कर दिया है।