देशभर में राष्ट्रीय रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) पर बहस छिड़ी हुई है, इस सब के बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि अगर NRC लागू हुई तो मनोज तिवारी को ही दिल्ली छोड़नी पड़ेगी. अब केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने ही देश के प्रवासियों को दिल्ली का नहीं समझते हैं, इससे पहले दिल्ली के सीएम रिपब्लिक डे में परेड का विरोध कर चुके हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ वाले गैंग का समर्थन करते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि NRC में घुसपैठियों को चिन्हित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि क्या बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश का हो जाने से कोई NRC में आ जाता है. अरविंद केजरीवाल को ऐसे बयान देने पर शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, NRC का मतलब सिर्फ उनके लिए है जो विदेश से आते हैं.