बुमराह को कमर के निचले हिस्से में स्ट्रैस फ्रैक्चर: टेस्ट सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 2 अक्टूबर से खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला दो अक्टूबर से विजाग में खेला जाएगा। यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है, ऐसे में बुमराह का पूरी सीरीज से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं, हालांकि चयनकर्ताओं ने उनकी जगह उमेश यादव को टीम में जगह दी है

जसप्रीत बुमराह को कमर के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह कितने समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे। मगर अभी तक के हालात से इतना तो तय ही नजर आ रहा है कि इस बात की उम्मीद भी न के बराबर ही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।स्ट्रैस फ्रैक्चर हड्डियों में आने वाली एक छोटी दरार होती है। कई मामलों में इसका मतलब हड्डी के अंदर गंभीर चोट से भी होता है। स्ट्रैस फ्रैक्चर में आमतौर पर तेज दर्द होता है। इस फ्रैक्चर से रनर्स और एथलीट अमूमन जूझते नजर आते हैं। खासकर फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों को ये समस्या ज्यादा पेश आती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com