एक तरफ जहां प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं बिहार में प्याज चोरी का एक मामला सामने आया है. पटना से करीब 35 किलोमीटर दूर फतुहां में चोरों ने प्याज़ की 328 बोरी की चोरी कर ली. सुनसान पड़े इलाके में चोरों ने प्याज गोदाम का ताला तोड़ कर साढ़े आठ लाख रुपये के प्याज़ को उड़ा लिए. प्याज के साथ साथ चोरों ने अलमारी में रखे 1 लाख 73 हजार रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया.
ये मामला फतुहां थाना के सोनारु इलाके का है. प्याज का गोदाम सुनसान इलाके में था तो तोर इत्मिनान से तीन चार घंटे तक प्याज की बोरियों को ट्रक पर लोड करते रहे. सुबह जब प्याज़ का थोक विक्रेता गोदाम पर पहुंचा तो ताला टूटे मिले. उसने अंदर जाकर देखा तो आवाक रह गया वहां रखी प्याज़ की बोरी औऱ कैश दोनों गायब थे.