अमित शाह सब कुछ तय कर चुके की देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे: शिवसेना

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. गठबंधन सहयोगी भाजपा को लेकर अब शिवसेना ने कड़ा रुख अपना लिया है. शिवसेना के मुख पत्र सामना में छपे एक लेख में भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया है.

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार सामना के लेख में कहा गया कि अमित शाह सबकुछ तय कर चुके हैं. वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे.

शिवसेना ने भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यह भी ठप्पा लगा चुके हैं कि फडणवीस ने निवेश, कृषि, शिक्षा, उद्योग और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति की है. जब वह सबकुछ पहले से ही तय कर चुके हैं तो अब बस ईवीएम का बटन दबाने की औपचारिकता बची है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com