सप्ताह में एक दिन चलाएं साइकिल और रहें स्वस्थ

पैडल यात्री ग्रुप ने मनाया फ्री कार संदेश, दिया सन्देश

लखनऊ : शहर के सभी पैडलयात्री ग्रुप ने अन्य साइकिल यात्री ग्रुप्स के साथ मिलकर वर्ल्ड कार फ्री डे मनाकर प्रति सप्ताह कम से कम एक दिन साइकिल चलने का संकल्प दोहराया। इस दौरान 100 से अधिक साइकिल चालकों ने शहर के विभिन्न स्थानो पर जाकर स्वस्थ रहने का संदेश जन-जन तक पहचाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर राजेश कुमार वर्मा रहे। इस साइकिल संदेश यात्रा का शुभारम्भ आनंद किशोर पांडेय (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सह सचिव यूपी ओलम्पिक संघ) ने झंडा दिखा कर किया।

रैली 1090 चौराहे से शुरू हुई और समापन शर्मा चाय सेंटर लालबाग में हुआ। इस दौरान ग्रुप ने जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और बॉटनिकल गार्डन सहित अन्य जगहों पर साइकिल चलाने के लाभ बताते हुए आगंतुकों के बीच पर्चे का वितरण भी किया। इस दौरान प्रोफ़ेसर वर्मा ने सभी को हफ़्ते में कम से कम एक दिन साइकिल चलाने का संकल्प दिलाया। एसजीपीजीआई के प्रोफ़ेसर सुदीप कुमार ने भी साइकिल चालकों को साइकिल चलाने के लाभ बताए। इस प्रोग्राम में जीडी गोयनका स्कूल के संचालक सर्वेश गोयल, प्रोफ़ेसर मसूद, डॉक्टर इमरान, अंश पांडेय, अनय वर्मा, अर्श अरोरा, राजीव अरोरा, नीतू अरोरा, संदीप जोशी, अरुण मौर्या, पुष्पा वर्मा, रेणु वर्मा, बरखा, कैलाश, हिमांशु, मनोज सिंह, माया, नीतू आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com