पंजाब सरकार ने भी नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किए गए प्रावधानों और भारी जुर्माने की बढ़ी राशि को बदलने की तैयारी कर ली है. पंजाब सरकार का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करके केंद्र सरकार की ओर से जो जुर्माने लगाए गए हैं वो जनता पर भारी बोझ हैं और जुर्माना लगाने की बजाए राज्य सरकार का फोकस जनता को जागरुक करने पर होगा.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि पंजाब में मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करके जुर्मानों को कम किया जाएगा और इसके लिए पंजाब की यातायात मंत्री को निर्देश भी दे दिए गए हैं. वो जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार करके मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में संशोधन करेंगी और उस प्रस्ताव को पंजाब सरकार कैबिनेट में पास करके इस कानून में बदलाव कर देगी.
पंजाब की परिवहन मंत्री रजिया सुल्तान ने कहा कि अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी और सरकार का मानना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करके जो भारी जुर्माने लगाए गए हैं उससे जनता पर बोझ पड़ेगा और इसी वजह से जल्द ही पंजाब सरकार इस कानून में बदलाव लाएगी.