एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल (52 किलो) और मनीष कौशिक (63 किलो) ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में आसान जीत दर्ज की। दूसरी वरीयता प्राप्त 23 बरस के पंघाल ने दूसरे दौर में चीनी ताइपे के तू पो वेइ को आसानी से 5-0 से हराया। उसे पहले दौर में बाय मिला था।
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक ने नीदरलैंड के एनरिको लाक्रूज को 5-0 से ही शिकस्त दी। हैमबर्ग में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे पंघाल ने आक्रामक शुरूआत की और उनके प्रतिद्वंद्वी के पास उनके हमलों का कोई जवाब नहीं था।
पिछली बार तत्कालीन चैम्पियन हसनबाय दुसमातोव से हारे पंघाल पिछले एक साल से शानदार फार्म में है। उनका भारवर्ग 49 किलो से 52 किलो हो गया लेकिन उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। अब पंघाल का सामना तुर्की के बालुहान सी से होगा।