आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज पहली बैठक होगी. बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. यह मीटिंग पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर शाम 4 बजे होगी. इसमें महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस लगभग सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक नेता कांग्रेस और एनसीपी छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. दोनों विपक्षी पार्टियां अंदरूनी गुटबाजी से परेशान हैं. इन गुटबाजियों से निपटने के लिए आलाकमान हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने अपने नेताओं को साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया छोड़ कर मैदान में लोगों से जुड़ें और विपक्षी नेताओं को मैदान में चुनौती पेश करें. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा है कि गुटबाजी से बचें.