बागपत में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए. यह मामला थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में स्थित बैंक ब्रांच का है.
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर की तहरीर पर छपरौली थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव के मुताबिक तुगाना में ग्रामीण इन्द्रपाल के मकान में किराए पर चल रहे बैंक में दोपहर बाइक से तीन बदमाश पहुंचे. उन्होंने मैनेजर से कैश काउंटर पर रखे करीब नौ लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद भी उनका जब मन नहीं भरा तो उन्होंने ने कैश काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मैनेजर से बैंक के अंदर रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसमें में रखे छह लाख रुपये निकलवा लिए. उस तरह बदमाशों ने कुल 15 लाख रुपये पर हाथ साफ किए.