तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम शाम 4 बजे आयोजितकिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने दशमी के शुभ दिन पर कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम रखा है. शनिवार रात जारी एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अपने बेटे केटी रामा राव को कैबिनेट में जगह दे सकते हैं.
तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री केसीआर ने कैबिनेट विस्तार की जानकारी प्रदेश की गवर्नर (नामित) तमिलसाई सुंदरराजन को दे दिया है. सुंदरराजन रविवार को गवर्नर पद की शपथ लेंगी. शनिवार को पदमुक्त हुए ईएसएल नरसिम्हन की जगह सुंदरराजन को नियुक्त किया गया है.