आतंकवादियों ने कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर गोलाबारी की है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस गोलाबारी और फायरिंग में एक बच्ची (उस्मा जान) सहित चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सोपोर के डंगेरपोरा में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात गंगू इलाका निवासी मोहम्मद यसीन(30) पथराव का शिकार हो गया। उसके सिर पर चोट आई है। अधिकारी के मुताबिक उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।