गुजरात के वडोदरा में एक शख्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उस शख्स ने थाने जाकर मुनाफ के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहा है. उसी की वजह से मुनाफ ने उन्हें धमकी दी है.
शिकायतकर्ता देवेंद्र सुरती हैं, जो क्रिकेट हित रक्षक समिति के अध्यक्ष हैं. देवेंद्र ने शहर के नवापुरा पुलिस थाने में जाकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल के खिलाफ एक शिकायत दी है. उनका आरोप है कि वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी समिति एक अभियान चला रही है.