मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पाल्लेकल में खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच अभी बाकी है, जो शुक्रवार 6 सितंबर को खेला जाना है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम के सामने एक बड़ी चिंता खड़ी हो गई है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने इस तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है, लेकिन अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के लाले पड़ रहे हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जिसमें से 4 खिलाड़ी अब तक चोटिल हो गए हैं। यहां तक कि दो खिलाड़ी पूरी तरह सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिनमें ऑलराउंडर लौकी फर्गसन और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है। इनके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी की कप्तानी वाली कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रोस टेलर और टॉम ब्रूस भी बुरी तरह चोटिल हैं, जिनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
इस तरह 14 में से 4 खिलाड़ी चोटिल हैं तो न्यूजीलैंड की टीम के पास अपने मैच में उतारने के लिए सिर्फ 10 ही खिलाड़ी फिट हैं, क्योंकि मैच अभी दो दिन बाद होना है। आपको बता दें, रोस टेलर को हिप इंजरी है, जबकि टॉम ब्रूस घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इन दोनों पर भी जल्द अपडेट आनी है। अगर इनमें से कोई एक खिलाड़ी भी नहीं फिट होता है तो फिर न्यूजीलैंड के सामने बड़ी विपदा आ जाएगी। अब देखना ये है कि इसमें आगे क्या होता है।