बिहार के मोतिहारी जिले में प्यार में नाकाम एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. प्रेमिका आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. यह घटना सोमवार शाम की है, जब मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के प्रतिष्ठित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
दरअसल, लड़की का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसके पिता की दुकान पर काम करता था. दोनों एक दूसरे से इस कदर मोहब्बत करते थे कि घर छोड़कर भागने का फैसला कर लिया.
सोमवार की सुबह लड़की और उसका प्रेमी घर छोड़कर भाग गए. इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की के परिजनों को मिली तो उसे ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकने लगे. आखिरकार शहर से कुछ दूर पर एक होटल के पास दोनों प्रेमी परिजनों के हत्थे चढ़ गए. प्रेमी जोड़ा उस वक्त होटल में खाना खा रहा था.