मध्य प्रदेश के भोपाल में कराटे की नेशनल खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कोच फुजैल अली ने रेप किया है. पीड़िता की तहरीर पर भोपाल के कमला नगर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कर कोच को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह कराटे की नेशनल प्लेयर है और चैम्पियनशिप के सिलसिले में कुछ महीने पहले नेपाल गई थी. वहीं पर उसकी मुलाकात भोपाल के अशोका गार्डन निवासी फुजैल अली से हुई. पीड़िता के मुताबिक फुजैल वहां बतौर कराटे कोच गया था.
पीड़िता ने बताया कि नेपाल से वापस आने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई. मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों में गहरी दोस्ती भी हो गई. पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में पीड़िता ने बताया कि फुजैल अली ने उससे शादी का वादा किया और अपने साथ घूमने चलने को कहा. 7 जून 2019 को पीड़िता आरोपी से मिलने भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची. पीड़िता का कहना है कि फुजैल उसे भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में बने एक फ्लैट में ले गया और उसका रेप किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी फुजैल ने उसे यह कहकर चुप कराया कि वह उससे शादी करना चाहता है.