खेल दिवस पर खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देंगे मुख्यमंत्री रेड्डी

अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनरेड्डी ने घोषणा की है कि वे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे। बुधवार को अमरावती में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार 29 अगस्त को पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। यह कार्यक्रम में एक सप्ताह तक जारी रहेगा। बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पांच लाख रुपये, रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को चार लाख रुपये और कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये नकद दिये जाएंगे। इसके अलावा जूनियर और सब-जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन दिया जायेगा। इस श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 1.25 लाख रुपये, रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 75 हजार रुपये और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने पीवी सिंधू को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर सिंधूू को बधाई। इससे पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री रेड्डी की पीवी सिंधू से मुलाकात का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com