‘कोस्टल जगुआर’ पोत नष्ट: आग लगने विशाखापट्टनम
August 12, 2019
आग लगने की वजह से सोमवार को विशाखापट्टनम में ‘कोस्टल जगुआर’ पोत नष्ट हो गया. चालक दल के सदस्यों ने समुद्र में कूदकर खुद को बचाया. जहाज पर सवार 29 सदस्यों में से 28 को बचा लिया गया है और एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. एक रक्षा विज्ञप्ति के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे जहाज पर तेज विस्फोट हुआ और इससे तेज धुआं उठा. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. इलाके में मौजूद तटरक्षक बल के एक अन्य जहाज ‘रानी रासमणि’ को बचाव अभियान से समन्वय करने के लिए भेजा गया. इस पोत ने आग से प्रभावित जहाज के सदस्यों को बचाया.
'कोस्टल जगुआर' पोत नष्ट आग लगने विशाखापट्टनम 2019-08-12
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com