दिल्ली-लाहौर सद्भावना बस सेवा निलंबित: पाकिस्तान सरकार
August 11, 2019
पाकिस्तान सरकार ने डीटीसी को ईमेल के जरिए शनिवार देर रात दिल्ली-लाहौर सद्भावना बस सेवा निलंबित करने की जानकारी दी है। पाकिस्तान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फैसले पर पाकिस्तान सरकार ने डीटीसी को ईमेल भेजा। डीटीसी ने यह ईमेल मंत्रालय को भेज दिया है। फिलहाल मंत्रालय का कोई जवाब नहीं आया है, सोमवार को डीटीसी बस पाकिस्तान नहीं भेजी जाएगी। एडवांस बुकिंग वाले यात्रियों का किराया वापस किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली-लाहौर सद्भावना बस शनिवार को महज दो लोगों को लेकर दिल्ली से लाहौर के लिए रवाना हुई, जबकि पाकिस्तान से तीन लोग दिल्ली पहुंचे। हालांकि शुक्रवार को पाकिस्तान जाने और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की संख्या 28 और 19 रही। कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी थी।
दिल्ली-लाहौर सद्भावना बस सेवा निलंबित पाकिस्तान सरकार 2019-08-11
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com