पिछले लंबे समय से लमेरी-भुनका पेयजल योजना पर पानी की आपूर्ति ठप होने से कई गांव में पेयजल का संकट बना है। जिससे धनपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों को पानी के लिए कई किमी दूर प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत जाना पड़ रहा है।
धनपुर क्षेत्र के ग्वाड़, पोखरसारी, बौठा, किमोठा, लमेरी आदि गांवों में लमेरी-भुनका पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से योजना पर पानी नहीं चल रहा है। जिससे क्षेत्र में पानी का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीण गांव से कई किमी पेयजल स्त्रोत से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं।
पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह सिंधवाल का कहना है कि गांवों में पानी के संकट के चलते गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायत के बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि बारिश के चलते योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। योजना को दुरुस्त किया जा रहा है।