प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा अक्सर ही अपने बयानों से सरकार की किरकिरी कराते रहते हैं। राजधानी में मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के उनके विवादित बयान पर तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को दखल देना पड़ा।
इस नए घटनाक्रम से यह भी साफ हो गया कि हज विभाग के दोनों मंत्रियों में आपसी तालमेल बिल्कुल नहीं है और मोहसिन रजा ने तो सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी। मदरसों में डे्रस कोड वाला मोहसिन रजा का बयान मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे वायरल हुआ था, लेकिन डैमेज कंट्रोल की कोशिश रात साढ़े नौ बजे लक्ष्मीनारायण चौधरी को पीएमओ का फोन आने के बाद शुरू हुई