उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई तलाशी कर रही है. सीबीआई की टीम कुलदीप सेंगर के घर और अन्य जगहों की तलाशी कर रही है. शनिवार को कुलदीप सेंगर से पूछताछ के लिए सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सीतापुर जेल पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने शनिवार को पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ की थी.