थाईलैंड ओपन से श्रीकांत, कश्यप और साइना बाहर

बैंकॉक : भारतीय स्टार बैडमिंट खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पी. कश्यप बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में साइना को जापान की सयाका ताकाहाशी ने शिकस्त दी। ताकाहाशी ने साइना को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-11,21-14 से शिकस्त दी। पुरुष एकल वर्ग में में श्रीकांत को थाईलैंड के खोसित फेतपरादब ने शिकस्त दी। फेतपरादब ने एक घंटे और तीन मिनट तक चले मुकाबले में 11-21 21-16 21-12 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ फेतपरादब ने श्रीकांत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है।

एक अन्य मुकाबले में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन ने कश्यप को हराया। चेन ने कश्यप को केवल 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9 21-14 से पराजित किया। इस जीत के साथ चेन ने कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। हालांकि पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की जोड़ी को 39 मिनट में 21-17, 21-19 से पराजित किया। अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अलफियान इको परासेतया और मार्शिला गिचा इस्लामी की जोड़ी से होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com