कोहली बोले, रोहित के साथ कोई विवाद नहीं

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से किसी भी तरह के विवाद से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा कि भारतीय टीम में सबकुछ ठीक है और किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। कोहली ने कहा कि रोहित के साथ किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। रोहित अच्छा डिजर्व करते हैं और उनको मिलना चाहिए। कप्तान ने कहा, मैंने पिछले कुछ दिनों से बहुत कुछ सुना है। यदि टीम का माहौल अच्छा न होता तो ऐसे हम खेल न पाते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के लिए ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल जरूरी है। अगर मैं असुरक्षित महसूस करता तो मेरे चेहरे पर दिख जाता। रोहित अच्छा डिजर्व करते हैं और उनको मिलना चाहिए। हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, टीम में अच्छा माहौल है।’

वेस्टइंडीज दौरे से पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में कोहली ने पत्रकारों को भारतीय टीम रेस्ट रूम में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि आप आइए ड्रेसिंग रूम में और देखिए कि वहां कैसा माहौल है। आइए और देखिए कि कुलदीप यादव के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है और एमएस धोनी जैसे सीनियर प्लेयर के साथ कितना हंसी मजाक चलता है। आप आइए तो सही।’ कोहली का समर्थन करते हुए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम में ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता तो हम तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। इसलिए इस तरह की खबरें बकवास हैं। बीसीसीआई द्वारा कोचिंग स्टाफ के लिए नया आवेदन मंगाए जाने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘रवि भाई की निगरानी में हमने अच्छा किया है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि रवि भाई को ही कोच बने रहना चाहिए। फिर भी अगर सीओए कुछ और चाहता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर बीसीसीआई और सीओए मेरी राय मांगेंगे तो मैं रवि भाई के लिए ही कहूंगा।’ बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन एकदिनी और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com