उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में बंद है. उनके खिलाफ रायबरेली के गुरबक्श थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज सिंह सेंगर समेत कुछ पर नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में आईपीसी 302, 307, 506, 120बी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.