नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मॉस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेन्स विनर्स गेम्स का भी जिक्र किया और इस प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले कैंसर जैसी महामारी से जूझ रहे 10 बच्चों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कैंसर एक ऐसा शब्द है जिससे पूरी दुनिया डरती है। ऐसा लगता है, मृत्यु द्वार पर खड़ी है, लेकिन इन सभी दस बच्चों ने, अपनी ज़िंदगी की जंग में, ना केवल कैंसर को, कैंसर जैसी घातक बीमारी को पराजित किया है बल्कि अपने कारनामे से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
खेलों में हम अक्सर देखते हैं कि खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने या पदक हासिल करने के बाद चैम्पियन बनते हैं, लेकिन यह एक दुर्लभ अवसर रहा, जहाँ ये लोग, खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले ही चैम्पियन थे और वो भी ज़िंदगी की जंग के चैम्पियन। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेन्स विनर्स गेम्स का आयोजन हुआ। यह एक ऐसा अनोखा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है, जिसमें यंग कैंसर सर्वाइवर्स ही हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट में शूटिंग,चेस,तैराकी,दौड़,फुटबॉल और टेबल टेनिस जैसी स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया। हमारे देश के 10 चैम्पियंस ने इस टूर्नामेंट में पदक जीते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में पदक जीते।