रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से जुड़े मामलों में अब डॉक्टर रोबोट के जरिये जटिल ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक कर सकेंगे। अमेरिका के बाद भारत में ये रोबोट आ चुका है, जिसकी तकनीक इजरायल की है। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में आए इस रोबोट से अभी तक पांच मरीजों का उपचार हो चुका है। देश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे और अन्य दुर्घटना में घायलों को सबसे ज्यादा रीढ़ की हड्डी से जुड़ी परेशानी होती है।