यूपी के बागपत में गुरुवार सुबह सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोलियों से भून डाला इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिनौली थाना क्षेत्र के धनोरा सिल्वर गांव निवासी मिशन सिंह (40) का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद रहता था। गुरुवार सुबह को भी दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इस पर मिशन सिंह तमंचा लेकर आया और पत्नी पुष्पा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सिरफिरे पति ने इसके बाद तमंचा खुद की कनपटी पर लगाया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।