नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (88) को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया और पांचवीं गेंद पर जेसन बेहरनडॉर्फ को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। बोल्ट से पहले भारत के मोहम्मद शमी हैट्रिक ले चुके हैं। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर भारत को मैच जितवाया था।
बोल्ट आईसीसी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले व दुनिया के 11वें गेंदबाज हैं। बोल्ट से पहले भारत के ही चेतन शर्मा (1987),सकलेन मुश्ताक (1999), चमिंडा वास और ब्रेट ली (2003) ने हैट्रिक ली।इसके बाद लसिथ मलिंगा ने लगाचार चार गेंदों पर चार विकेट झटके। साल 2011 के विश्व कप में केमार रोच और लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक ली। साल 2015 में खेले गए विश्व कप में स्टीवन फिन और जेपी डुमिनी ने हैट्रिक ली।