रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की फतह

शमी की हैट्रिक व बुमराह की मारक गेंदबाजी से अफगानी ढेर

-डी.एन. वर्मा
साउथैम्पटन : आईसीसी विश्व कप में शनिवार को खेले गये एक बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। पहले जसप्रीत बुमराह की मारक गेंदबाजी और आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने अफगानी टीम को ध्वस्त कर दिया। जैसा कि आजकल ट्रेंड चल रहा है कि 300 के पार का स्कोर भी चेस कर लिया जाता है, उस लिहाज से भारत द्वारा बनाया गया 224 रन का स्कोर बहुत कमतर लग रहा था, लेकिन मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया के जांबाजों ने एड़ी—चोटी का जोर लगा दिया और आखिरकार फतह मिली। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर जमे हुए बल्लेबाज नबी थे। जिस अंदाज में नबी ने पहली गेंद पर चौका लगाया उससे एक बार तो फैंस डर गये कि जाने क्या होगा… लेकिन उसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने नबी को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी। इसके बाद लगातार दो और गेंदों पर विकेट लेकर टीम इंडिया को विजयश्री दिला दी। इसके साथ ही शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये।

इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन के कुल स्कोर पर मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने केवल एक रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर में मोहम्मद नबी ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। नबी ने केएल राहुल को जजई के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 53 गेंदों में दौ चौके की मदद से 30 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

27वें ओवर में भारत को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा। रहमत शाह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके की मदद से 29 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और शंकर के बीच 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद 31वें ओवर में अफगानिस्तान को सबसे बड़ी सफलता मिली। मोहम्मद नबी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया। विराट ने 63 गेंदों में पांच चौके की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 45वें ओवर में महेन्द्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। 49वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी केवल 7 रन बनाकर आफताब आलम की गेंद पर विकेटकीपर इकराम अलीखिल को कैच देकर आउट हुए। 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुलाबदीन नईब ने मोहम्मद शमी को बोल्ड कर भारतीय टीम को सातवां झटका दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नईब ने केदार जाधव को भी चलता किया। जाधव ने 52 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गुलाबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने दो-दो और मुजीब उर रहमान, राशिद खान, आफताब आलम और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com