पाकिस्तानी ने बरकरार रखी विश्व कप में हार की परम्परा

रोहित की तारीफ से पटे पाकिस्तान के अखबार

नई दिल्ली : भारत-पाक सम्बंध हमेशा से ही उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरते रहे हैं लेकिन इस दौरान क्रिकेट दोनों देशों में समान रूप से लोकप्रिय रहा है। दोनों देशों के बीच होने वाला हर क्रिकेट मुकाबला काफी हाई वोल्टेज होता है और उनके प्रशंसक अपनी टीम की हार कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। यही वजह है कि इंग्लैण्ड और वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार को पाकिस्तान के सभी समाचारपत्रों ने प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से जगह दी है। सोमवार को वहां से प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने इस मुकाबले में दर्शकों के जुनून और पाक टीम के हार की वजहों को भी प्रथम पृष्ठ पर छापा है।

दैनिक जंग ने इसपर जहां वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के साथ-साथ भारत के जरिए पाकिस्तानी टीम को हर क्षेत्र में आउट क्लॉस करने की बात लिखी है वहीं रोजनामा  दुनिया और नवाएवक्त ने इसे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की हार की परंपरा बरकरार रखने की हेडलाइन से प्रकाशित किया है। एक्सप्रेस न्यूज ने इसे ‘पाकिस्तानी टीम विश्व कप में भारत से फिर शिकस्त खा गई’ के शीर्षक से चलाया है। इन समाचारपत्रों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी व गेंदबाजी न चलने पर उसे कोसने के साथ-साथ रोहित शर्मा की बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।

मैच से पहले इमरान खान ने कप्तान सरफराज को दी थी अहम सलाह

पाकिस्तानी अखबारों ने इसके साथ ही अपनी टीम की हार की समीक्षा और उसपर लोगों की प्रतिक्रिया को भी प्रमुखता से जगह दी है। दैनिक जंग और ‘दुनिया’ ने मैच से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ट्वीट करके कप्तान सरफराज खान को दी गई सलाह को प्रमुखता  छापा है। गौरतलब है इसमें इमरान खान ने आक्रमक रणनीति अपनाते हुए ‘रैलू कट्टों’ अर्थात कामचलाऊ खिलाड़ियों के बजाए विशेषज्ञ खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने और टास जीत पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी। एक्सप्रेस न्यूज ने इस पर पाक प्रधानमंत्री के विशेष सहयोगी नईमुलहक के बयान को भी छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरफराज ने इमरान खान की सलाह न मान कर गलती की। दैनिक जंग ने मैच से चंद घंटा पहले कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शेशा बार में मौजूदगी को हार का कारण बताया है।

स्टेडियम में ‘जरदारी और नवाज चोर हैं’ के नारे लगे

इसके अलावा जंग ने मैच में पाकिस्तानी समर्थकों द्वारा जीवे-जीवे पाकिस्तान के नारे लगाने, दैनिक पाकिस्तान और नवाएवक्त के जरिए भारत-पाक मैच का बुखार वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल पर भी चढ़ने और भारतीय प्रशंसकों द्वारा मोदी मास्क पहनने की खबरों को भी प्रमुखता दी है। नवाएवक्त ने मैच के दौरान स्टेडियम में ‘जरदारी और नवाज शरीफ चोर हैं’ के नारे लगाए जाने की खबर को भी जगह दी है।

बिहार में बीमारी से मौतों को भी मिली प्रमुखता

दैनिक पाकिस्तान और जंग ने भारतीय रियासत बिहार में गर्मी और लू से हुई लगभग 50 मौतों को भी अपना अहम समाचार बनाया है। साथ ही राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंचने की खबर भी इसमें जोड़ी है। दैनिक पाकिस्तान और जंग ने तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यब रजब एर्दोगान के उस बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर विवाद कश्मीरियों की  इच्छा और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार  हल होना चाहिए। साथ ही दैनिक जंग ने खाना डिलीवर करने के लिए जोमेटो कंपनी द्वारा भारत के शहर बंगलुरु में ड्रोन प्रयोग किए जाने को भी खासतौर से प्रकाशित किया।

आईएसआई डीजी समेत पाक सेना में अहम तबादले

दूसरी तरफ आईएसआई के डीजी समेत पाकिस्तानी फौज में हुए अहम तबादलों को अधिकतर समाचारपत्रों ने अपने प्रथम पृष्ठ की प्रमुख हेडलाइन बनाया है। वहीं कुछ अखबारों ने एक दूसरे की धुर विरोधी रही राजनीजिक पर्टियों पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और मुस्लिम लीग (एन) की  उपाध्यक्ष मरियम नवाज की मुलाकात को अपनी प्रमुख खबर बनाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com