हिरोशिमा : भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स में विजयी शुरूआत करते हुए अपने पहले मैच में रविवार को उरूग्वे को 4-1 से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की और मैच के 10वें मिनट में कप्तान रानी बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को शुरूआती बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 21वें मिनट में भारतीय टीम को पहला पेनल्टीकार्नर मिला और गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।
मध्यांतर के बाद पांचवें और मैच के 40वें मिनट में वंदना कटारिया के बेहतरीन पास पर ज्योति ने भारत के लिए तीसरा गोल किया और स्कोर 3-0 हो गया। मैच के 51वें मिनट में उरुग्वे के लिए मारिया टेरेसा वियाना अचे ने पहला गोल किया और 3-1 हो गया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 56वें मिनट में कप्तान रानी के शानदार पास पर लालरेमसिआमी ने भारत के लिए चौथा गोल किया और स्कोर 4-1 कर दिया। यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम ने आसानी से 4-1 से मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 16 जून को पोलैंड का सामना करेगी।