शतकीय साझेदारी करके रोहित व धवन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए

India vs Australia world cup 2019 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस विश्व कप के भारत के दूसरे मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। रोहित व धवन ने अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली और विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका रहा जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से 100 रन की  ओपनिंग साझेदारी हुई। यही नहीं इसके अलावा भी इन दोनों बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर डाले।

रोहित व धवन ने पहली बार किया ये कमाल

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा व शिखर धवन पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने विश्व कप के इतिहास में कंगारू टीम के खिलाफ पहली बार ओपनिंग शतकीय साझेदारी कर डाली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है। इन दोनों ने वर्ष 2007 में कंगारू टीम के खिलाफ 160 रन की साझेदारी की थी। अब रोहित व शिखर 121 रन की साझेदारी के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए।

100+ opening stands vs Australia in WCs:

-160 G Smith – AB de Villiers Basseterre 2007

-121 S Dhawan – R Sharma Oval 2019

-107 G Gooch – I Botham SCG 1992

गिलक्रिस्ट व हेडेन की बराबरी कर ली रोहित व धवन ने

आइसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सौ रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाजों में रोहित व धवन संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडेन की बराबरी पर आ गए हैं।

Most 100+ partnerships in ICC ODI tournaments

-6 A Gilchrist – M Hayden

-6 R Sharma – S Dhawan

-5 T Dilshan – K Sangakkra

-4 H Gibbs – G Kirsten

भारत के लिए रोहित व धवन की सौवीं शतकीय साझेदारी

कंगारू टीम के खिलाफ रोहित व धवन ने 127 रन की साझेदारी कर डाली और भारत की तरफ से दोनों ने 16वीं बार 100 या फिर उससे ज्यादा रन की साझेदारी कर डाली। टीम इंडिया की तरफ से 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज सचिन व गांगुली हैं। इन दोनों ने 26 बार ये कमाल किया था।

Most 100+ partnerships for India (ODI)

-26 S Tendulkar – S Ganguly

-16 R Sharma – V Kohli

-16 R Sharma – S Dhawan

वनडे क्रिकेट में शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर पर रोहित व धवन

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा व शिखर धवन ने 16वीं बार 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। ये दोनों इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

Most 100+ opening partnerships (ODIs)

-26 S Tendulkar – S Ganguly

-16 A Gilchrist – M Hayden

-16 R Sharma – S Dhawan

सचिन व सहवाग की बराबरी कर ली रोहित व धवन ने

विश्व कप में रोहित व धवन ने दूसरी बार शतकीय साझेदारी की और सचिन व सहवाग की बराबरी कर ली।

Century Partnerships by Indian Openers In World Cup

-Rohit/Dhawan – 2*

-Sachin/Sehwag – 2

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com