World Cup 2019 न्यूजीलैंड क्रिकेट टीेम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने इस विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों को लेकर भविष्यवाणी की थी, लेकिन उनकी इस भविष्यवाणी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मैकुलम ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जबकि वॉ के मुताबिक टीम इंडिया को सेमीफाइनल में वो नहीं देखते हैं और वहां तक पहुंचने के लिए विराट की टीम को काफी संघर्ष करना पड़ेगा।
मार्क वॉ ने मैकुलम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अच्छा सारांश। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना इतना निश्चित नहीं है, लेकिन हो सकता है कि शायद ये टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाए। वॉ ने इसके पीछे अपना तर्क देते हुए कहा कि मुझे उनकी तैयारियों को लेकर थोड़ा सा संदेह है और मध्यक्रम में बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर भी कुछ निश्चित नहीं है। भारतीय टीम विराट और बुमराह पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के मामले में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम से आगे है।
हालांकि भारतीय टीम के लिए इस तरह की बात कहने के बाद मार्क वॉ सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। हालांकि ये देखना होगा कि उनकी भविष्यवाणी किस हद तक सही साबित होती है। भारतीय टीम को पहला मैच पांच जून को प्रोटियाज के खिलाफ खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले कप्तान विराट चोटिल हो गए हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय है।