पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहे आरोपी
लखनऊ : मीसा गांव में नाबालिग से हुई छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज होने के 3 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर आरोपी पक्ष अब पीड़ित पर समझौता कराने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न होने पर वह अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गोसाईंगंज के मीसा गांव निवासी पीड़ित ने नूरपुर बेहटा गांव निवासी मो सलीम के खिलाफ गोसाईंगंज थाने पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ व एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित का आरोप है कि 26 मई को आरोपी सलीम गांव के ही एक घर में बहला फुसला कर मासूम को ले गया था जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया। आरोपी ठेले पर कॉस्मेटिक का सामान बेंचने का काम करता है। इस मामले का मुकदमा 28 मई को पुलिस ने दर्ज किया था। वहीँ घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब आरोपी पक्ष से लोग फोन कर पीड़ित पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर वह अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं फोन करने वाला खुद को थाने में उठने बैठने वाला बता रहा है। जिससे पीड़ित पक्ष भी घबराया हुआ है। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया की छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।