भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी हैम्पशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और वह मई से जुलाई तक इस टीम की तरफ से आठ काउंटी मैचों में भाग लेंगे.
हैम्पशायर काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर रहाणे को अनुबंधित करने की घोषणा की. वह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे, जो वर्ल्ड कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.
रहाणे ने हैम्पशायर से जुड़ने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर बनने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मैं हैम्पशायर की तरफ से खेलने वाला पहला भारतीय बनने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और हमारी टीम जीत दर्ज करेगी. मैं बीसीसीआई का खेलने की अनुमति देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’
रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य हैं और बीसीसीआई चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली सीरीज में भाग लेने से पहले टेस्ट विशेषज्ञ काउंटी चैम्पियनशिप में खेलें.
Welcome, @ajinkyarahane88! 👀🔥✍️
📝➡️ https://t.co/tkWlClRHoI#RahaneSigns pic.twitter.com/NvG3qZHkGI
— Hampshire Cricket (@hantscricket) April 25, 2019