इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन का रोमांच जारी है। रविवार को पहला मुकाबला बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया। अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर चल रही विराट सेना के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का था। लेकिन बदली हुई जर्सी के बावजूद विराट की तकदीर नहीं बदल पाई और उन्होंने अपने नाम दर्ज करवा लिया एक शर्मनाक रिकॉर्ड।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट की अगुवाई वाली टीम बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब बैंगलोर की टीम लगातार शुरुआती छह मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गयी है। इससे पहले 2013 में दिल्ली की टीम लगातार छह मैच में हार झेल चुकी है।
छठी हार के बाद अब कोहली की टीम का टूर्नामेंट में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है। इस सीजन में लगातार पांच मैच हारते ही बैंगलोर ने हैदराबाद (डेक्कन चार्जर्स) और मुंबई की बराबरी कर ली थी। डेक्कन ने 2012 में अपने शुरुआती पांच गंवाए थे तो मुंबई के साथ ऐसा 2014 में हुआ था।
मुंबई ने 2014 में शुरुआती पांच मैच गंवाने के बाद प्ले-ऑफ में पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि इसके बाद उसका सफर खत्म हो गया। ऐसे में टीम इंडिया को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले विराट कोहली के सामने भी इंडियन टी-20 लीग में अपनी टीम को सम्मानजक स्तर पर लाने का दबाव होगा।
इन सबके बावजूद बैंगलोर के फैंस अगर अपनी टीम को प्ले-ऑफ की रेस में देखना चाहते हैं, तो विराट सेना को जोरदार वापसी करते हुए अपने बाकी के आठों मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा।