दिल्ली ने बेंगलुरु को उसी के घर में चार विकेट से हराया
बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कप्तान विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सत्र एक बुरे सपने से कम नहीं हैं। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेंगलुरु को उसी के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार विकेट से शिकस्त दी। आईपीएल 12 में बेंगलुरु की लगातार यह छठीं हार है। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 41 और मोईन अली ने 32 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। अय्यर के अलावा पृथ्वी शॉ ने 28 और कोलिन इनग्राम ने 22 रन बनाए।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार पिर असफल रहे और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन के कुल स्कोर पर टीम साउथी ने उन्हें नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया। धवन खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। 69 के कुल स्कोर पर शॉ 28 रन बनाकर पवन नेगी की गेंद पर अक्षदीप नाथ को कैच दे बैठे। आउट होने से पहले शॉ ने साउथी द्वारा फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में लगातार चार चौके लगाए थे। शॉ के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोलिन इनग्राम ने अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। 108 के कुल स्कोर पर इनग्राम 22 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद अय्यर जीत से पांच रन दूर 145 के कुल स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर चहल को कैच दे बैठे।
अय्यर ने बेहतरीन 67 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए पंत के साथ 26 गेंदों पर 37 रनों की साझेदारी की। सैनी ने इसी ओवर में क्रिस मॉरिस को डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। मॉरिस खाता भी नहीं खोल पाए। अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने रिषभ पंत को टीम साउथी के हाथों कैच कराकर दिल्ली की टीम को छठां झटका दिया। पंत ने 18 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिल्ली को चार विकेट से जीत दिला दी। अक्षर पटेल चार और तेवतिया एक रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु की तरफ से नवदीप सैनी ने दो, पवन नेगी, टीम साउथी, मोहम्मद सिराज और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 16 रनों के कुल स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने उन्हें संदीप लामिछाने के हाथों कैच आउट करा दिया। पार्थिव पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। मैच के छठे ओवर में 40 के कुल स्कोर पर कैगिसो रबाडा ने एबी डिविलियर्स को कोलिन इनग्राम के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरा झटका दे दिया. एबी डिविलियर्स 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 11वें ओवर में 66 के कुल स्कोर पर मार्कस स्टॉयनिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर पटेल ने स्टॉयनिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया।
103 के कुल स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका मोईन अली के रूप में लगा जब उन्हें संदीप लामिछाने की गेंद पर रिषभ पंत ने स्टंप आउट कर दिया। मोईन अली 32 रन बनाकर आउट हुए। मोईन को आउट होने के बाद जमकर खेल रहे कप्तान विराट कोहली भी चलते बने। 133 के कुल स्कोर पर कोहली कागिसो रबाडा की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच देकर आउट हुए। कोहली ने 41 रन बनाए। इसके बाद 18वें ओवर में रबाडा ने 137 के कुल स्कोर पर अक्षदीप नाथ को रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर बेंगलुरु को छठां झटका दिया। इसी ही ओवर में रबाडा पवन नेगी को भी पंत के हाथों कैच कराकर दिल्ली को सातवीं सफलता दिलाई। 19वें ओवर में 142 के कुल स्कोर पर क्रिस मॉरिस ने मोहम्मद सिराज को पगबाधा कर दिल्ली को आठवीं सफलता दिला दी। टीम साउथी और युजवेन्द्र चहल ने इसके बाद टीम का स्कोर 149 रन तक पहुंचाया। साउथी ने नौ और चहल ने 1 रन बनाए।दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने चार,क्रिस मॉरिस ने दो और अक्षर पटेल व संदीप लामिछाने ने 1-1 विकेट लिया। अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही बेंगलुरु ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली भी बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले को खेलने के लिए मैदान पर उतरी।