IPL 2019: धोनी की चेन्नई ने पंजाब को 22 रनों से परास्त कर जीता चौथा मैच

इंडियन टी-20 लीग में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 22 रन से मात दी। यह चेन्नई की पांच मैच में चौथी जीत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पंजाब के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाया।क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के रूप में शुरुआती विकेट सस्ते में गंवाने के बाद पंजाब के केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों की बदौलत एक समय पंजाब टीम लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ती नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी के ओवरों में चेन्नई के बॉलर्स ने न सिर्फ रन गति पर अंकुश लगाया बल्कि राहुल, खतरनाक डेविड मिलर और सरफराज खान के विकेट झटक लिए।

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 160 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। एमएस धोनी 23 गेंदों में 37 रन और अंबाति रायुडू 15 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के तीनों विकेट पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने झटके। केएल राहुल तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदो में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

चेन्नई ने ऐसे बनाए 160 रन

अश्विन के तीन विकेट की बदौलत पंजाब की टीम 20 ओवर में चेन्नई के किंग्स को 160 रन पर रोकने में सफल हो पाई। चेपॉक मैदान पर चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े लेकिन वॉटसन के आउट होने के बाद रन रेट में गिरावट आ गई। 
14वें ओवर में कप्तान अश्विन ने लगातार गेंदों पर डू प्लेसिस (54) और सुरेश रैना (17) को आउट करके चेन्नई की टीम पर काफी हद तक अंकुश लगा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दी। मोहम्मद शमी की ओर से फेंके गए पहले ओवर में चार रन बने। 

वॉटसन ने दूसरे ओवर में अश्विन को एक और डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर में शमी को दो चौके और छक्का लगाकर स्कोर में रफ्तार भर दी। शमी के इस ओवर में 16 रन बने। चेन्नई के 50 रन 5.3 ओवर में पूरे हुए। 

आठवें ओवर में चेन्नई को पहला झटका शेन वॉटसन (26) के रूप में लग गया, जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने कैरम बॉल पर बाउंड्री पर सैम कुरैन के हाथों कैच कराया। वॉटसन की जगह सुरेश रैना बैटिंग के लिए आए। 

वॉटसन के बाद चेन्नई की रनों की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी थी। चेन्नई के 100 रन 13.2 ओवर में पूरे हुए। 14वें ओवर में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने लगातार गेंदों पर डु प्लेसिस और रैना को आउट करके पंजाब के खेमे में खुशी दौड़ा दी। जहां डू प्लेसिस (54 रन, 28 गेंद, दो चौके और चार छक्के) का कैच मिलर ने लपका। अगली ही गेंद पर रैना (17) बोल्ड हुए। रायुडू ने आकर हैट्रिक टाली। अंत में धोनी और रायुडू ने मिलकर टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया।

प्लेइंग XI इस प्रकार है:

पंजाब में क्रिस गेल और एंड्र्यू टाई की वापसी हुई है तो हार्दुस विजोन और मुजीब-उर-रहमान को बाहर किया गया है। दूसरी ओर चेन्नई में स्टार हरफनमौला ड्वेन ब्रावो की जगह स्कॉट कूगलेइन को जगह दी गई है। फाफ डु प्लेसिस अपना पहला मैच खेल रहे हैं तो तो हरभजन सिंह भी इस टीम का हिस्सा है। ड्वेन ब्रावो के अलावा मोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया गया है। 

दोनों टीमों तीन मैच जीत चुकी हैं और इरादे एक दूसरे पर दबदबा बनाने के होंगे। चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई ने हराया जो चार मैचों में उसकी पहली हार थी। अब धोनी के धुरंधर अपनी ‘मांद’ में जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे।

एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहले मैच में बैंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गई थी जबकि राजस्थान को आठ रन से हराने में चेन्नई को पापड़ बेलने पड़े। चेन्नई के पास अनुभवी स्पिनर है जबकि पंजाब में स्पिन आक्रमण की अगुवाई खुद अश्विन कर रहे हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, लेग स्पिनर एम अश्विन और वरूण चक्रवर्ती हैं।

चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेइन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

पंजाब: केएल राहुल (क्रिस गेल), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, सैम करन, आर अश्विन (कप्तान), एम अश्विन, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com