ओडिशा : भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक सुपर कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एटलेटिको डी कोलकाता(एटीके) ने शुक्रवार को दिल्ली डायनामोज एफसी को 4-3 से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। मैच का पहला गोल 15वें मिनट में आया। मोहम्मद साजिद के बेहतरीन शॉट पर दिल्ली का खाता खोला। मैच के 23वें मिनट में बलवंत सिंह ने गोल कर कोलकाता को बराबरी दिला दी। पांच मिनट बाद ही 28वें मिनट में मैनुएल लान्जारोट ने कोलकाता के लिए दूसरा गोल किया। बलवंत ने इसके बाद 34वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए कोलाता की बढ़त 3-1 कर दी। मध्यांतर से ठीक पहले दिल्ली के लिए डेनियल लालहलिमपुइया ने गोल किया और स्कोर 3-2 हो गया।
मध्यांतर के बाद बलवंत सिंह ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए कोलकाता को 4-2 से आगे कर दिया। मैच के 72वें मिनट में नंदा कुमार ने दिल्ली के लिए तीसरा गोल किया और स्कोर 4-3 हो गया। यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने अंतिम चार में जगह बना ली। सेमीफाइनल में कोलकाता का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नइयन एफसी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।