इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 160 रन बनाए। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई को शेन वॉटसन और फॉफ डू प्लेसिस ने तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। अश्विन ने वॉटसन को सैम करन के हाथों कैच आउट कराया। वॉटसन ने 26 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने 14वें ओवर में चेन्नई को दूसरा झटका दिया। 100 रनों के कुल स्कोर पर डू प्लेसिस 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अश्विन की गेंद पर डेविड मिलर को कैच देकर पवेलियन लौटे। अगली ही गेंद पर अश्विन ने सुरेश रैना को बोल्ड कर पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई। रैना ने 17 रन बनाए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू ने 38 गेंदों पर तेज 60 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर रन तक पहुंचाया। धोनी ने 23 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए, जबकि रायडू ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। पंजाब की तरफ से तीनों विकेट कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने लिया।
IPL-12 edition : चेन्नई की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 22 रन से हराया
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में किग्स एकादश पंजाब को 22 रन से हराकर चौथी जीत दर्ज की। चेन्नई ने पंजाब के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में पंजाब की टीम पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 55 और सरफराज खान ने 67 रन बनाए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में केवल सात रनों के कुल स्कोर पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खतरनाक क्रिस गेल को पवेलियन भेज दिया। गेल पांच रन बनाकर हरभजन की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हरभजन ने मयंक अग्रवाल को फॉफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराकर पंजाब को एक ही ओवर में दूसरा झटका दिया।
इसके बाद केएल राहुल और सरफराज अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 110 रनों की साझेदारी कर पंजाब को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। 18वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर राहुल 55 रन बनाकर स्कॉट कुगलिन की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे औऱ आसान सी लग रही जीत पंजाब के लिए मुश्किल हो गई। 19वें ओवर में 135 के कुल स्कोर पर दीपक चाहर ने डेविड मिलर को बोल्ड कर पंजाब की रही सही उम्मीदें भी खत्म हो गईं। हालांकि इस ओवर में चाहर ने दो नो बॉल सहित 13 रन दिए। पंजाब को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी लेकिन कुगलिन ने इस ओवर में केवल तीन रन दिए और टिककर खेल रहे सरफराज खान को डू प्लेसिस के हाथों कैच भी करा दिया। सरफराज ने 67 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से हरभजन सिंह और कुगलिन ने दो-दो व दीपक चाहर ने एक विकेट लिया।