जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी फैयाज अहमद लोन श्रीनगर से गिरफ्तार

एक पाकिस्तानी सहित 3 अन्य के साथ हुआ था गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आतंकी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। वह वर्ष 2015 से ही फरार चल रहा था। इस कारण उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ फरार हुए दो अन्य आतंकी कहां छिपे हैं? फरार होने के दौरान क्या किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया? इस दौरान उसके नेटवर्क में और कौन-कौन से आतंकी शामिल थे? फिलहाल फैयाज से पूछताछ जारी है। फैयाज अहमद लोन के साथ जैश कमांडर बशीर अहमद पोनू उर्फ मौलवी मालवा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली पहुंचा था।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम पहले से इनके पीछे लगी थी। जैसे ही चारों बैग में हथियार व विस्फोटक लेकर बाहर निकले, पुलिस की एक टीम भी सादी वर्दी में इनके साथ-साथ चल पड़ी। इस दौरान चारों आतंकी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होते हुए रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इस पर इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा और इनके पास से .30 बोर की पिस्तौल, 3 किग्रा विस्फोटक, 50 हजार रुपये नकदी और 10 हजार रुपये यूएस डॉलर बरामद किए। इस मामले में चारों बंद थे लेकिन निचली अदालत से राहत मिलने के बाद चारों छूट गए थे। हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com