नई दिल्ली : रेलवे और एयर इंडिया के टिकट व बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस भेजा है। आयोग ने रेल मंत्रालय से इस मामले में आज ही जवाब मांगा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने रेलवे और एयर इंडिया के टिकट और बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के इस्तेमाल पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर तीन दिन में जवाब मांगा था। रेलवे टिकटों पर छपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को आज दूसरा नोटिस भेजकर मंत्रालय से आज ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
आयोग ने मदुरै हवाई अड्डा पर इस्तेमाल बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस दिया है। इसके अलावा काठगोदाम शताब्दी ट्रेन में निजी वेंडर द्वारा ”मैं भी चौकीदार” विज्ञापन वाले कप में चाय देने पर रेलवे ने निजी वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। चुनाव आयोग ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रेलवे मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने की बात कही है।