नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार में आने पर कांग्रेस पार्टी युवाओं को नया व्यापार शुरू करने और नौकरियां सृजित करने के लिए प्रोत्साहन देगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि युवा अगर नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और भारत के लिए रोजगार पैदा करना चाहते हैं तो उन युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी के पास एक योजना है। इस योजना के तहत पार्टी किसी भी नए व्यवसाय की शुरुआत करने पर पहले 3 वर्षों के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति को समाप्त करेगी। इसके अलावा पार्टी स्टार्टअप कारोबार में लिए गए धन पर लगने वाले एंजेल टैक्स को समाप्त करेगी। ज्यादा रोजगार पैदा करने वालों को ठोस प्रोत्साहन और कर लाभ दिया जाएगा। आसान शर्तों में बैंक ऋण मुहैया कराया जाएगा।