इस मैच के 12वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारत का खाता खोला। इसके बाद मैच के 20वें, 27वें और 29वें मिनट में मनदीप ने हैट्रिक गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी। इसके बाद मैच के 35वें मिनट में मार्क पीएर्सन ने गोल कर कनाडा का खाता खोला। चार मिनट बाद ही 39वें मिनट में अमित रोहिदास ने गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया। 50वें मिनट में फिन बूथरोयड ने कनाडा के लिए दूसरा गोल किया। हालांकि पांच मिनट बाद ही विवेक सागर प्रसाद ने भारत के लिए छठा गोल किया और स्कोर 6-2 हो गया। 57वें मिनट में जेम्स वेलेस ने गोल कर स्कोर 6-3 कर दिया। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले 58वें मिनट में नीलकंठ ने भारत के लिए सातवां गोल किया और स्कोर 7-2 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम 28 मार्च को अपने अगले मुकाबले में पोलैंड का सामना करेगी।
अजलान शाह कप हॉकी : कनाडा को 7-3 से रौंदकर भारत पहुंचा फाइनल में
इपोह : मनदीप सिंह की बेहतरीन हैट्रिक की बदौलत भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने बुधवार को मलेशिया में खेले जा रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप में कनाडा को 7-3 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की तरफ से मनदीप के अलावा वरुण कुमार, अमित रोहिदास, विवेक सागर प्रसाद और नीलकंठ शर्मा ने 1-1 गोल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 10 अंकों के साथ अपने पूल में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और एक ड्रा रहा है। अब एक मैच बाकी रहते भारत फाइनल में पहुंच गया है। उसे शुक्रवार को पोलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है। कोरिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि मलेशिया और कनाडा के छह अंक है।