पुलवामा हमले को अंजाम देने वाला आत्मघाती आदिल डार जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार आतंकी सज्जाद अहमद खान का शार्गिद था। सज्जाद ने ही आदिल को इसके लिए फुसलाया था। सज्जाद ने जैश के आकाओं को बताया था कि आदिल बड़ा आत्मघाती हमला कर सकता है। इसके बाद मास्टरमाइंड मुदस्सिर ने आदिल डार को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी सौंपी।
यह खुलासा सज्जाद खान ने किया है। साथ ही, सज्जाद खान की व्हाट्स ऐप चैटिंग से भी यह खुलासा हुआ है। उसके मोबाइल से सज्जाद व आतंकी यासिर के बीच की बातचीत मिली है। फिलहाल देश की सुरक्षा एजेंसियां जैश के दो आतंकियों बिलाल व अनवर के काफी करीब हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सज्जाद खान को पिछले सप्ताह लाल किले के पास से गिरफ्तार किया था। सज्जाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रिमांड पर है। पुलवामा हमले की एनआईए की ओर से दर्ज एफआईआर में सज्जाद खान समेत नौ नामजद हैं। हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
इसका पता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ही लगाया था कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर है। सज्जाद ने पूछताछ में बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का दबाव बढ़ा तो जैश के आकाओं ने छिपने के लिए उसे दिल्ली भेज दिया था। दिल्ली में छिपने के दौरान उसे दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम में भीड़भाड़ वाली जगहों की रेकी करने को कहा गया था।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सज्जाद पूरी दिल्ली में घूमा था। वह नोएडा व गुरुग्राम कई बार गया था। उसने दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम में कई जगहों की रेकी कर ली थी और इसकी जानकारी व्हाट्स ऐप ग्रुप पर जैश के आकाओं व अन्य आतंकियों को दी थी। सज्जाद खान दिसंबर में दिल्ली आया था। दिल्ली आते ही उसने वोडाफोन का दिल्ली का सिम ले लिया था। इसी नंबर से वह व्हाट्स ऐप पर मुदस्सिर, यासिर समेत अन्य आतंकियों व आकाओं से बात कर रहा था। पुलिस सिम लेने के मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पता चला है कि पुलवामा हमले के तुरंत बाद मुदस्सिर ने दिल्ली में मौजूद सज्जाद खान से व्हाट्स ऐप पर बात की थी। इस बातचीत में मुदस्सिर ने कहा था कि उसने बड़ा काम कर दिया है। इस पर सज्जाद खान ने पूछा कि किसने काम किया है तो मुदस्सिर ने कहा, ‘आदिल डार ने’। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी थी।